Vol. 37 No. 04 (2017): भारतीय आधुनिक शिक्षा
Articles

जॉन डीवी की शिक्षा दृष्टि ओर उसकी प्रसंगिता

Published 2025-03-03

Keywords

  • अनुभव आधारित शिक्षा,
  • समस्या समाधान

How to Cite

गुप्ता द. क. (2025). जॉन डीवी की शिक्षा दृष्टि ओर उसकी प्रसंगिता . भारतीय आधुनिक शिक्षा, 37(04), p. 64-69. http://14.139.250.109:8090/index.php/bas/article/view/3402

Abstract

यह अध्ययन प्रसिद्ध अमेरिकी दार्शनिक और शिक्षा शास्त्री जॉन ड्यूई की शिक्षा दृष्टि और उसकी समकालीन संदर्भ में प्रसंगिकता पर केंद्रित है। जॉन ड्यूई ने शिक्षा को जीवन के अनुभवों और समाज के साथ सक्रिय सहभागिता के रूप में देखा। उनके दृष्टिकोण में शिक्षा केवल ज्ञान प्राप्ति का माध्यम नहीं थी, बल्कि यह विद्यार्थियों को सोचने, समझने और समाज में अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए तैयार करने की प्रक्रिया थी। ड्यूई का मानना था कि शिक्षा का उद्देश्य केवल जानकारी देना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को आलोचनात्मक सोच, समस्या समाधान की क्षमता, और समाज के प्रति जिम्मेदारी का अहसास कराना है।