प्रकाशित 2025-06-20
संकेत शब्द
- शिक्षा के संदर्भ,
- जीवन शिक्षा
##submission.howToCite##
सार
हर बच्चा अपने आप में पूर्ण जीवन है। वह जीवन का आधार भी है — परिवार के जीवन का, समाज के जीवन का और राष्ट्र के जीवन का भी! जिसका स्वयं का जीवन इतने लोगों के जीवन का आधार है, उसके जीवन की ज़िम्मेदारी उन सभी की बनती है।
जीवन होना और जीवन में स्पंदन होना – ये दो अलग बातें हैं, लेकिन एक-दूसरे से बेहद गहराई से जुड़ी हुई हैं। इनका सुसंगत रूप से जुड़ा होना भी उतना ही महत्त्वपूर्ण है। अन्यथा जीवन को ‘जड़ होने’ और ‘जड़ बन जाने’ में समय नहीं लगता।
जब भी हम शिक्षा की बात करते हैं, तो हमारे ज़ेहन में झट से स्कूल और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की तस्वीर घूम जाती है। यह हमारी संकीर्णतावादी सोच का परिणाम है, क्योंकि हमने कभी शिक्षा को स्कूल की चारदीवारी से बाहर जाकर देखने या स्कूल से बाहर रहने वाले बच्चों को शिक्षा के संदर्भ में समझने की कोशिश ही नहीं की।