खंड 38 No. 3 (2014): प्राथमिक शिक्षक
Articles

कुछ समझदार बच्चे और कुछ नासमझ बड़े

प्रकाशित 2025-03-26

संकेत शब्द

  • सीखने की प्रक्रिया,
  • अच्छा शिक्षक

सार

 शिक्षण लगातार सीखने जाने का ही दूसरा नाम है... यह और बात है कि हम इस सीखने की प्रक्रिया में सिखाने को भी शामिल कर लेते हैं। लगातार, हर पल सिखाना ही हमें पहले से बेहतर इंसान और एक अच्छा शिक्षक बना देता है। हम न सिर्फ दूसरों के गुणों से सीखते हैं, बल्कि उनकी कमियों से भी बहुत कुछ सीख जाते हैं। मैं भी अपनी कक्षा के हर बच्चे से, उनके अभिभावकों से और साथी शिक्षकों से हर पल कुछ ना कुछ सीखता रहता हूं।