Vol. 38 No. 3 (2014): प्राथमिक शिक्षक
Articles

कुछ समझदार बच्चे और कुछ नासमझ बड़े

Published 2025-03-26

Keywords

  • सीखने की प्रक्रिया,
  • अच्छा शिक्षक

How to Cite

दीक्षित अ.क. (2025). कुछ समझदार बच्चे और कुछ नासमझ बड़े. प्राथमिक शिक्षक, 38(3), p.48-54. http://14.139.250.109:8090/index.php/pp/article/view/3509

Abstract

 शिक्षण लगातार सीखने जाने का ही दूसरा नाम है... यह और बात है कि हम इस सीखने की प्रक्रिया में सिखाने को भी शामिल कर लेते हैं। लगातार, हर पल सिखाना ही हमें पहले से बेहतर इंसान और एक अच्छा शिक्षक बना देता है। हम न सिर्फ दूसरों के गुणों से सीखते हैं, बल्कि उनकी कमियों से भी बहुत कुछ सीख जाते हैं। मैं भी अपनी कक्षा के हर बच्चे से, उनके अभिभावकों से और साथी शिक्षकों से हर पल कुछ ना कुछ सीखता रहता हूं।