ARTICLES
छत्तीसगढ़ राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद् द्वारा प्रवर्तित लर्निंग आउटकम पर आधारित प्रश्न बैंक निर्माण योजना का समीक्षात्मक अध्ययन
Published 2025-03-12
How to Cite
शर्मा द., & शर्मा स. (2025). छत्तीसगढ़ राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद् द्वारा प्रवर्तित लर्निंग आउटकम पर आधारित प्रश्न बैंक निर्माण योजना का समीक्षात्मक अध्ययन. Educational Trend (A Journal of RIE, Ajmer - NCERT), 2(1), 89-94. http://14.139.250.109:8090/index.php/ET/article/view/3816
Abstract
छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एक ऐसी परियोजना की संकल्पना की गई जिसके माध्यम से शिक्षकों, विद्यार्थियों, पालकों, शिक्षक प्रशिक्षकों, शैक्षिक प्रशासकों को सीखने-सिखाने में सहयोग करने हेतु विभिन्न कक्षाओं, विभिन्न विषयों, विभिन्न दक्षताओं पर आधारित ऐसे अनेक वस्तुनिष्ठ प्रश्न बनाये जायें जिनका प्रयोग समस्त लक्ष्य समूहों के लिये उपलब्ध हो सके। इस परियोजना को प्रश्न बैंक परियोजना/ई-कसौटी/मिशन एक लाख प्रश्न नाम दिया गया।