Articles
प्रकाशित 2025-06-20
संकेत शब्द
- भारत में प्रारंभिक शिक्षा के लक्ष्य,
- सार्वभौमीकरण
##submission.howToCite##
वर्मा स. (2025). प्रारंभिक शिक्षा के लिए राष्ट्रीय प्रलेखन इकाई (एन.डी.यू.) — एक प्रयोग. प्राथमिक शिक्षक , 40(2), p.48–51. http://14.139.250.109:8090/index.php/pp/article/view/4415
सार
भारत में प्रारंभिक शिक्षा के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विभिन्न स्तरों पर व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। बड़ी संख्या में सरकारी, अर्ध-सरकारी संस्थान एवं निजी संस्थान प्रारंभिक शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में अनेक वर्षों से विविध प्रकार का कार्य कर रहे हैं।
इसके बावजूद भी प्रारंभिक शिक्षा के सार्वभौमीकरण हेतु निर्धारित किए गए उद्देश्यों की प्राप्ति अभी तक पूर्ण नहीं हो पाई है।