खंड 38 No. 2 (2014): प्राथमिक शिक्षक
Articles

बच्चों की शुरुआती साक्षरता- कुछ अनुभव

प्रकाशित 2025-03-26

संकेत शब्द

  • पूर्व प्राथमिक शिक्षा,
  • अनुभव शिक्षा,
  • पाठ्येतर पुस्तकों के उपयोग

सार

हमारी स्कूली व्यवस्था बच्चों के पढ़ना लिखना सीखने को अलग ही संदर्भ में देखती है। वह सोचती है कि ये पहली पीढ़ी के बच्चे हैं, ये पढ़ना कैसे सीखेंगे। इनके घर में तो किसी ने पढ़ाई ही नहीं की, ये क्या पढ़ेंगे। पढ़ने की विधियों व कक्षा में पाठ्येतर पुस्तकों के उपयोग के बारे में बात करें तो तर्क होता है कि हमने भी इन्हीं विधियों से सीखा है और दूसरा तर्क यह दिया जाता है कि पहले वह पाठयपुस्तकें तो पढ़ जाए तब तो वे अन्य किताबों को पढ़ पाएंगे।