Vol. 38 No. 2 (2014): प्राथमिक शिक्षक
Articles

बच्चों की शुरुआती साक्षरता- कुछ अनुभव

Published 2025-03-26

Keywords

  • पूर्व प्राथमिक शिक्षा,
  • अनुभव शिक्षा,
  • पाठ्येतर पुस्तकों के उपयोग

How to Cite

जोशी क.च. (2025). बच्चों की शुरुआती साक्षरता- कुछ अनुभव. प्राथमिक शिक्षक, 38(2), p.34-39. http://14.139.250.109:8090/index.php/pp/article/view/3587

Abstract

हमारी स्कूली व्यवस्था बच्चों के पढ़ना लिखना सीखने को अलग ही संदर्भ में देखती है। वह सोचती है कि ये पहली पीढ़ी के बच्चे हैं, ये पढ़ना कैसे सीखेंगे। इनके घर में तो किसी ने पढ़ाई ही नहीं की, ये क्या पढ़ेंगे। पढ़ने की विधियों व कक्षा में पाठ्येतर पुस्तकों के उपयोग के बारे में बात करें तो तर्क होता है कि हमने भी इन्हीं विधियों से सीखा है और दूसरा तर्क यह दिया जाता है कि पहले वह पाठयपुस्तकें तो पढ़ जाए तब तो वे अन्य किताबों को पढ़ पाएंगे।