Published 2025-06-26
Keywords
- प्राइवेट ट्यूशन की उपयोगिता,
- अनौपचारिक शिक्षा
How to Cite
मित्तल ल. न. (2025). प्राइवेट ट्यूशन विश्लेषण और विचार. प्राथमिक शिक्षक, 41(4), पृष्ठ: 5-10. http://14.139.250.109:8090/index.php/pp/article/view/4421
Abstract
भारत सहित विश्व के सभी देशों के नीतिकार शिक्षा के संदर्भ में ज्यादातर औपचारिक शिक्षा प्रणाली पर ही सरकारी नीतियाँ बनाते हैं। अनौपचारिक शिक्षा के नाम पर जो नीतियाँ बनती है , उनमें प्राइवेट ट्यूशन पर कहीं कोई चर्चा नहीं होती है। यद्यपि यह प्राथमिक से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक की शिक्षा का एक अनिवार्य अंग बन चुका है। प्रस्तुत लेख में प्राइवेट ट्यूशन नामक संस्था की बढ़ती माँग और उससे विद्यालयीन क्षतियों पर विस्तार से चर्चा की गई है।