Vol. 40 No. 2 (2016): प्राथमिक शिक्षक
विशेष लेख

भाषा सीखने के संकेतक

Published 2025-06-20

Keywords

  • भाषा शिक्षा

How to Cite

एन.सी.ई.आर.टी. (2025). भाषा सीखने के संकेतक. प्राथमिक शिक्षक, 40(2), p.52–58. http://14.139.250.109:8090/index.php/pp/article/view/4417

Abstract

बच्चा जन्म से ही सीखना शुरू कर देता है। यह सीखना आजीवन चलने वाली प्रक्रिया है। लेकिन जब हम विद्यालय के वातावरण में कुछ निर्धारित पाठ्यक्रम के ज़रिए सीखने-सिखाने की बात करते हैं, तो इस सीखने की प्रक्रिया को चिह्नित करना भी उतना ही ज़रूरी है, जितना कि सीखना-सिखाना।

दरअसल, ये वे संकेतक हो सकते हैं जिनके ज़रिए न केवल अध्यापक बल्कि विद्यालय, प्रशासन, अभिभावक आदि भी सीखने की प्रक्रिया को समझ सकते हैं।