Vol. 40 No. 2 (2016): प्राथमिक शिक्षक
Articles

कक्षा में क्यों सोते हैं बच्चे?

Published 2025-06-20

Keywords

  • भारतीय परंपरागत शिक्षा प्रणाली,
  • गुरुकुल शिक्षा पद्धति,
  • वर्तमान शिक्षा प्रणाली

How to Cite

करवासरा ज. प. (2025). कक्षा में क्यों सोते हैं बच्चे?. प्राथमिक शिक्षक, 40(2), p.29–32. http://14.139.250.109:8090/index.php/pp/article/view/4412

Abstract

भारतीय परंपरागत शिक्षा प्रणाली में गुरुकुल शिक्षा पद्धति का प्रभाव तथा उसमें निरंतर हो रही गिरावट के परिणामस्वरूप वर्तमान शिक्षा प्रणाली की स्थिति को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि हमारा शैक्षिक परिदृश्य कितना बदल चुका है।

मुझे आश्चर्य होता है कि 70 के दशक में जब मैंने शिक्षा की पाठशाला में प्रवेश लिया था, तब शायद मेरी उम्र 6 वर्ष से कम नहीं रही होगी। उस समय स्कूल में प्रवेश की उम्र 6 वर्ष निर्धारित रही होगी या लगभग।

अभिभावकों और अध्यापकों की सोच भी यही होती थी कि बच्चा 6 वर्ष का हो तभी उसे विद्यालय में अध्ययन के लिए भेजा जाए।

कुछ हद तक इस अवस्था में बच्चे का शारीरिक विकास हो चुका होता है और वह कक्षा प्रथम में पढ़ाई जाने वाली बातों को सीखने में सक्षम होता है।

यह सब अब पुरानी बातें हो चुकी हैं। अब न तो अभिभावक और न ही अध्यापक ऐसा सोचते हैं।