Vol. 38 No. 2 (2014): प्राथमिक शिक्षक
Articles

बच्चों में नेतृत्व क्षमता और जवाबदेही 

Published 2025-03-26

Keywords

  • नेतृत्व क्षमता,
  • जवाबदेही,
  • स्वावलंबन

How to Cite

द्विवेदी य. (2025). बच्चों में नेतृत्व क्षमता और जवाबदेही . प्राथमिक शिक्षक, 38(2), p.28-33. http://14.139.250.109:8090/index.php/pp/article/view/3584

Abstract

मैं पिछले कुछ समय से इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखकर अहमदाबाद के महात्मा गांधी आश्रम विद्यालय में जा रही हूं। स्कूल में बच्चे विविध क्रियाकलापों में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी कर सकें और आपस में एक दूसरे से सीख सकें। यही हमेशा से ही मेरी रुचि एवं उत्साह का विषय रहा है। मैंने स्कूल में एक प्रोजेक्ट की शुरुआत की जिसका विषय था ' बच्चे अपनी प्रार्थना सभा का प्रारूप स्वयं निर्धारित करें ' ।