Vol. 38 No. 3 (2014): प्राथमिक शिक्षक
Articles

कुछ अनुभव पढ़ने - पढ़ाने के 

पद्मा यादव
एसोसिएट प्रोफेसर, प्रारंभिक शिक्षा विभाग, एनसीईआरटी 

Published 2025-03-26

Keywords

  • विद्यालयी शिक्षा,
  • गुणवत्ता सुधार,
  • अनुभव शिक्षण

How to Cite

पद्मा यादव. (2025). कुछ अनुभव पढ़ने - पढ़ाने के . प्राथमिक शिक्षक, 38(3), p.40-47. http://14.139.250.109:8090/index.php/pp/article/view/3508

Abstract

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद का मूल उद्देश्य केंद्र तथा राज्य सरकारों को विद्यालयी शिक्षा के संबंध में गुणवत्ता सुधार के लिए आवश्यक सलाह देना तथा अकादमिक सहायता देना है। इस संबंध में परिषद द्वारा शोध, विकास, प्रशिक्षण तथा विस्तार संबंधी कार्यक्रम प्रतिवर्ष किए जाते हैं। इन कार्यक्रमों को और वास्तविक तथा आवश्यकता आधारित बनाने के लिए संस्था ने यह निर्णय लिया कि संस्था का प्रत्येक अकादमी का सदस्य तीन माह के लिए किसी ऐसे विद्यालय में कार्य करेगा, जहां संस्था द्वारा बनाई गई पाठ्य पुस्तकों या शैक्षिक दृष्टिकोण का प्रयोग होता होता कि इस अनुभव का लाभ संस्था की विभिन्न गतिविधियों के लिए किया जा सके।