Vol. 38 No. 3 (2014): प्राथमिक शिक्षक
Articles

क्रियाकलापों के माध्यम से भौगोलिक संकल्पनाओं का संप्रेषण- एक सार्थक प्रयास 

अपर्णा पाण्डे   
एसोसिएट प्रोफेसर, समाज एवं मानविकी शिक्षा विभाग, एनसीईआरटी, नई दिल्ली

Published 2025-03-26

Keywords

  • भौगोलिक संकल्पनाएं,
  • भूगोल के पाठ्यक्रम,
  • प्राथमिक स्तर शिक्षा

How to Cite

पाण्डे  अ. (2025). क्रियाकलापों के माध्यम से भौगोलिक संकल्पनाओं का संप्रेषण- एक सार्थक प्रयास . प्राथमिक शिक्षक, 38(3), p.34-39. http://14.139.250.109:8090/index.php/pp/article/view/3507

Abstract

प्राथमिक स्तर पर अमूर्त तथा मूर्त भौगोलिक संकल्पनाएं कक्षा में तथा कक्षा के बाहर समूह कार्य तथा अन्य क्रियाकलापों के माध्यम से भली प्रकार समझी जा सकती है। प्राथमिक स्तर पर भूगोल के पाठ्यक्रम में सम्मिलित यह संकल्पनाएं अगले स्तर पर पढ़ाई जाने वाली पाठ्यवस्तु का आधार बनती हैं। इसलिए शिक्षक से यह अपेक्षित है कि इन आधारभूत संकल्पनाओं को समझने तथा समझने के लिए रोचक क्रियाकलापों का सृजन करें जिससे भूगोल की शिक्षा एक बोझ के रूप में न होकर नईं तथा रोचक जानकारी से युक्त हो तथा विद्यार्थियों में कुछ करके सीखने की प्रवृत्ति को जन्म दे सकें।