Vol. 37 No. 2 (2013): प्राथमिक शिक्षक
Articles

बच्चों के लिए कैसे चुनें किताब?

Published 2025-03-26

Keywords

  • बच्चों के साहित्य,
  • अच्छे साहित्य,
  • बाल साहित्य

How to Cite

अक्षयकुमारदीक्षित . (2025). बच्चों के लिए कैसे चुनें किताब?. प्राथमिक शिक्षक, 37(2), p.15-26. http://14.139.250.109:8090/index.php/pp/article/view/3452

Abstract

बच्चों के साहित्य में भी उन सभी विशेषताओं का होना बहुत जरूरी है जिनकी किसी प्रकार के साहित्य में अपेक्षा रखी जाती है। अच्छे साहित्य में अनेक परतें हैं और गहराई होती हैं। जितनी बार पढ़ो, एक नयापन नजर आता है। बाल साहित्य का मतलब बचकाना साहित्य नहीं है। बहुत छोटे बच्चों की पुस्तक में भी एक रोचक कथानक और "मूड" होना चाहिए। फूहड़ता या बे- सिर - पैर की बातें नहीं होनी चाहिए। बच्चों के लिए किताबें चुनने का आधार बच्चा हो? किताबें चुनते समय किन-किन बातों को दृष्टिगत रखा जाए, इन्हीं सब बिंदुओं पर आधारित है यह लेख -बच्चों के लिए कैसे चुनें किताब।