Published 2024-11-27
Keywords
- सामाजिक उत्थान,
- आदिवासी बालिकाओं की शिक्षा,
- झारखंड राज्य
How to Cite
आशारानी व्होरा. (2024). झारखंड में आदिवासी लड़कियों की शिक्षा. प्राथमिक शिक्षक, 34(2), p.46-49. http://14.139.250.109:8090/index.php/pp/article/view/310
Abstract
सामाजिक उत्थान के लिए सरकार द्वारा चलाए गए विभिन्न कार्यक्रमों में से एक कार्यक्रम आदिवासी बालिकाओं की शिक्षा से संबंधित कस्तूरबा गांधी विद्यालय भी है। परंतु सरकारी उदासीनता के कारण इस प्रकार के कार्यक्रम अपने उद्देश्यों से भटक जाते हैं। प्रस्तुत आलेख में झारखंड राज्य में उक्त कार्यक्रम की यथा स्थिति को रेखांकित किया गया है ताकि सरकारी व्यवस्था संवेदन शून्य ना होकर इसकी स्वर्णिम सफलता की ओर अग्रसित हो सके।