Articles
बालिकाओ की शैक्षिक उपलब्धि पर उनके परिवाारिक परिवेश, माताओं की शिक्षा तथा शिक्षक जागरूकता का प्रभास
प्रकाशित 2024-12-23
संकेत शब्द
- बालिकाओं की शिक्षा,
- पारिवारिक परिवेश
##submission.howToCite##
रमेश धर दिवेदी. (2024). बालिकाओ की शैक्षिक उपलब्धि पर उनके परिवाारिक परिवेश, माताओं की शिक्षा तथा शिक्षक जागरूकता का प्रभास . भारतीय आधुनिक शिक्षा, 35(02), p. 67-84. http://14.139.250.109:8090/index.php/bas/article/view/2044
सार
बालिकाओं की शैक्षिक उपलब्धि पर उनके पारिवारिक परिवेश, माताओं की शिक्षा, और शिक्षक जागरूकता का गहरा प्रभाव पड़ता है। जहाँ एक ओर पारिवारिक वातावरण और आर्थिक स्थिति शिक्षा को बढ़ावा देती है, वहीं दूसरी ओर माताओं की शिक्षा और शिक्षक की जागरूकता भी बालिकाओं को अपने लक्ष्य की ओर प्रेरित करती हैं। इस प्रकार, इन सभी तत्वों का संयोजन बालिकाओं की शैक्षिक सफलता और समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।