Articles
Published 2025-03-25
How to Cite
जौहरी प. (2025). विद्यालयी शिक्षा में सामाजिक एवं लैंगिक असमानता को दूर करने की पहल. भारतीय आधुनिक शिक्षा, 43(03), p. 86-95. http://14.139.250.109:8090/index.php/bas/article/view/4149
Abstract
विद्यालयी शिक्षा में सामाजिक एवं लैंगिक असमानता को दूर करने की पहल एक महत्वपूर्ण और संवेदनशील विषय है, जिसे शिक्षा प्रणाली के सुधार और समावेशिता के दृष्टिकोण से देखा जाता है। यह पहल यह सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य करती है कि सभी विद्यार्थियों को समान अवसर, अधिकार और सम्मान मिले, चाहे उनका सामाजिक, आर्थिक, या लैंगिक पृष्ठभूमि कोई भी हो।