Articles
उच्च प्राथमिक विद्यालयी स्तर के विद्यार्थियों की शैक्षिक उपलब्धि पर अभिभावकीय दबाव एवं अभिभावकीय सहभागिता तथा विद्यालयी वातावरण का प्रभाव
Published 2025-03-19
How to Cite
गुप्ता प. (2025). उच्च प्राथमिक विद्यालयी स्तर के विद्यार्थियों की शैक्षिक उपलब्धि पर अभिभावकीय दबाव एवं अभिभावकीय सहभागिता तथा विद्यालयी वातावरण का प्रभाव. भारतीय आधुनिक शिक्षा, 40(04), p. 104-119. http://14.139.250.109:8090/index.php/bas/article/view/4030
Abstract
यह शोध पत्र अभिभावकीय दबाव, अभिभावकीय सहभागिता तथा विद्यालयी वातावरण (विद्यालय का प्रकार) संयक्ुत तथा पथक रूप से किस सीमा तक विद्यार्थियों के शैक्षिक उपलब्धि को प्रभावित करते हैं, को बताताहै।