Published 2025-03-17
Keywords
- गैर-काननी,
- खनिजों की प्राप्ति
How to Cite
Abstract
यह शोध पत्र अवैध रूप से कोयला खनन करने वाले मज़दरों के स ू ं
घर्ष के बीच उनके बच्चों की शिक्षा के विभिन्न
पहलओु को समझने के प्रयास का ं हिस्सा है। इस शोध अध्ययन में वैसे असं
गठित कोयला मज़दरों के बच ू ्चों की
शिक्षा को कें द्र में रखा गया है, जिनकी आजीविका को राज्य तथा राज्य की विभिन्न सं
स्थाओ द्ं वारा अवैध के रूप
में चिि�त किया जाता है। इस शोध अध्ययन में इस बात को प्रमखता से प्रस
ु ्तुत
्तु किया गया है कि समाज में आर्थिक
एवं
सामाजिक रूप से हाशिये पर मौजद पर
ू िवारों के बच्चों के लिए चनौ
ु तियाँ कहीं अधिक बढ़ जाती हैं जब उनके
माता-पिता की आजीविका की पहचान अवैध अथवा एक गैर-काननी का
ू र्य के रूप में की जाती है। इस शोध पत्र
में ऐसे मज़दरों के बच ू ्चों के शैक्षिक अवसरों को समझने के लिए झारखड के रामगढ़ ं जि़ले के कोयला खनन क्षेत्र
के अवैध रूप से कोयला खनन करने वाले मज़दरों के बच ू ्चों के लिए उपलब्ध शैक्षिक अवसरों एवंविद्यालयों के
अवलोकन के माध्यम से वास्तविक परिस्थिति को चित्रित करने का प्रयास किया गया ह