Published 2025-03-17
Keywords
- डिजिटल इडंिय,
- उच्च गणु वत्ता वाली शिक्षा
How to Cite
Abstract
किसी देश का विकास उस देश की शिक्षा प्रणाली पर निर्भर करता है, क्योंकि देश की उन्नति के लिए हर व्यक्ति
जि़म्दार है और मे वह ही देश को अपने ज्ञान, सं
स्कार और अच्छे आचरण के बल पर समद्ृधि की ओर ले जा सकता
है। आज का शिक्षित वर्ग ही देश की अर्थव्यवस्था को सचारु रूप से चला स ु कता है, किंत अु गर शिक्षा प्रणाली
ही ठीक न हुई तो उस देश का भविष्य अधं कारमय हो सकता है। इसलिए आज आवश्यकता है एक ऐसी शिक्षा
प्रणाली की जिससे व्यक्ति में ज्ञान के साथ-साथ अच्छे आचरण का भी विकास हो सके , वह भावनात्मक रूप से
सर
ुक्षित महसस
ू कर सके , रोज़गार के अवसर प्राप्त कर सके और उसकी रचनात्मकता की अभिव्यक्ति के लिए
भी पर्याप्त अवसर उपलब्ध हों। ‘ मके इन इडंिया’ और ‘डिजिटल इडंिया’ जैसी योजनाओंको सफल बनाने के
लिए हमारे विद्यार्थियों को उच्च गणु वत्ता वाली शिक्षा की आवश्यकता है।