Vol. 7 No. 2 (2019): Voices of Teachers and Teacher Educators
Articles

प्राथमिक कक्षाओं में लिखना सिखाना

Published 2019-02-28

Keywords

  • प्राथमिक कक्षाओ,
  • यांत्रिक योग्यता

How to Cite

Chaubey, J. S. . (2019). प्राथमिक कक्षाओं में लिखना सिखाना. Voices of Teachers and Teacher Educators, 7(2), p. 102-104. http://14.139.250.109/index.php/vtte/article/view/798

Abstract

बोलने की तरह लिखना भी अभिव्यक्ति का एक माध्यम है। फिर भी बोलने की अपेक्षा लिखना अधिक कठिन काम है। लिखने की शुरुआती/यांत्रिक योग्यता प्राप्त कर लेने के बाद, लिखने वाले को यह सोचना पड़ता है कि हम क्या कहना चाहते हैं और कैसे प्रभावी ढंग से कहा जा सकता है। यानी अपने मन से कुछ लिखना, अपनी बातो को अर्थपर्णू बनाने, विचारों को क्रमबद्ध और सुसंगत रूप से लिखने के लिये काफी ध्यान देने कि जरुरत होती है। लिखने की यही प्रक्रिया जीवन पर्यंत चलती रहती है जिस पर हम शुरू से ही कम ध्यान देते हैं और लिखने के यांत्रिक पक्ष पर ही सारी उर्जा लगा देते हैं।