प्रकाशित 2025-06-17
##submission.howToCite##
आचार्य स. (2025). बचपन से बचपन तक. प्राथमिक शिक्षक , 39(1), पृष्ठ 53–55. http://14.139.250.109/index.php/pp/article/view/4281
सार
कुछ समय से बच्चों के साथ समय बिताने का मौका ढूँढ रही थी। अपने बचपन के बारे में सोचा तो टीवी, सिनेमा, पर्दे के पीछे की कहानियाँ, फ़ोटो खींचना और खिंचवाना से संबंधित कुछ अनुभव याद आ गए। मैं आज भी इन सारी चीज़ों से जुड़ी रहना पसंद करती हूँ।
ऐसे कितने ही अनुभवों को एकत्र कर के एक सीख निकालना मुश्किल है, परंतु जब आप किसी और को वैसे दौर से गुज़रते देखते हैं तो शायद उस उम्र की भावनाओं में दोबारा, यानी ‘फ़्लैशबैक’ में जाने का मौका मिलता है।