खंड 44 No. 1 (2020): प्राथमिक शिक्षक
Articles

कहानी निर्वाचन का शैक्षिक महत्व

तनज़ुआ मल्कानी
असिस्टेंट प्रोफ़ेसर, बी. एड. विभाग, एम.बी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हल्द्वानी
शभुना पी. काण्डपाल
एसोसिएट प्रोफ़ेसर, बी. एड. विभाग, एम.बी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हल्द्वानी

प्रकाशित 2025-09-02

संकेत शब्द

  • बालमन,
  • इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,
  • दूरसंचार तकनीकी

सार

बालमन बहुत कोमल होता है। जिस प्रकार का वातावरण बच्चों को मिलता है, बच्चे के बालमन पर उसका वैसा ही प्रभाव पड़ता है। आज के युग में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और दूरसंचार तकनीकी ने बच्चे को अकेलेपन की तरफ धकेला है। आज बच्चों के समूचे व्यक्तित्व के विकास के लिए दादा-दादी तथा नाना-नानी के स्नेह के साथ ही उनके द्वारा कही गई कहानियों के महत्व को नकारा नहीं जा सकता। कहानी सुनना और कहना बच्चों के मानसिक विकास का सर्वाधिक सशक्त माध्यम माना जा सकता है। कहानी बच्चों को आनंदित करती है तथा इसके सुनने के दौरान बच्चों में अनेक कौशलों का विकास भी होता है। उक्त आलेख में कहानी कथन से संबंधित प्रायः सभी पक्षों को छूने का प्रयास है।