खंड 43 No. 3 (2019): प्राथमिक शिक्षक
Articles

नई पाठ्यपुस्तकें और क्यू.आर. कोड (Quick Response Code)

रमेश कुमार
एसोसिएट प्रोफेसर, प्रारंभिक शिक्षा विभाग, रा.शै.अ.प्र.प., नई दिल्ली

प्रकाशित 2025-09-02

संकेत शब्द

  • पाठ्यपुस्तक,
  • क्विक रिस्पांस कोड,
  • क्यू.आर. कोड

सार

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् द्वारा विभिन्न पाठ्यपुस्तकों एवं उनके पाठों में क्विक रिस्पांस (क्यू.आर. कोड) दिए गए हैं। वास्तव में ये क्यू.आर. कोड मशीन से काले और सफ़ेद चौकोर के रूप में बनाए गए हैं। स्मार्टफ़ोन के कैमरे से इस कोड में स्टोर की गई वेब लिंक या सूचना को पढ़ा जा सकता है। इस आलेख में इसी क्यू.आर. कोड को विस्तार से जानने का प्रयास किया गया है।