Vol. 38 No. 1 (2014): प्राथमिक शिक्षक
Articles

मेरी कक्षा का एक घंटा 

Published 2025-06-17

Keywords

  • कक्षा शिक्षा

How to Cite

वर्मा स. (2025). मेरी कक्षा का एक घंटा . प्राथमिक शिक्षक, 38(1), p.51-57. http://14.139.250.109/index.php/pp/article/view/4231

Abstract

आज मैं यह सोचकर स्कूल पहुंचा था कि कक्षा में सबसे पहले 'समूह विभाजन 'विधि द्वारा रोते को लड़कियों के बीच बांटने की क्रिया के बाद इसे अंकों में लिखने व शब्दों में बताने की शुरुआत भी करवा दूंगा। मैं लगभग दस दिन से चित्र की सहायता से समूह विभाजन का अभ्यास करवा रहा था। जैसे ही कक्षा शुरू हुई मैं लड़कियों को कागज और पेंसिल देकर, एक मौखिक प्रश्न उनके सामने रख दिया और पूछा...