Vol. 37 No. 1 (2013): प्राथमिक शिक्षक
Articles

पाठ्येतर सामग्री और जेंडर का मुद्दा 

लता पाण्डे 
एसोसिएट प्रोफेसर, प्रारंभिक शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद

Published 2025-03-26

Keywords

  • पाठ्यसमग्री,
  • जेन्डर का मुद्दा,
  • पाठ्यचर्चा

How to Cite

पाण्डे ल. (2025). पाठ्येतर सामग्री और जेंडर का मुद्दा . प्राथमिक शिक्षक, 37(1), p.20-34. http://14.139.250.109/index.php/pp/article/view/3283

Abstract

जेंडर का मुद्दा समूची मानवता का मुद्दा है। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पाठ्य, पाठ्यक्रम तथा पाठ्यपुस्तकों में भी इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है कि जेंडर के मुद्दे को लेकर सत्कारात्मक दृष्टिकोण का विकास करने वाली विषय सामग्री का समावेश किया जाए। शिक्षण प्रक्रिया के दौरान पाठ्यपुस्तकों के साथ-साथ पाठ पाठ्येतर साहित्य का भी उपयोग किया जाए तो सीखने सिखाने में विविधता लाई जा सकती है। कैसे ? जानने के लिए पड़ी है यह लेख।