Articles
निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (आर.टी.ई.) अधिनियम, 2009 के क्रियान्वयन में मीडिया का प्रयोग
प्रकाशित 2025-06-27
संकेत शब्द
- जनसंचार,
- आर.टी.ई. अधिनियम
##submission.howToCite##
यादव प. (2025). निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (आर.टी.ई.) अधिनियम, 2009 के क्रियान्वयन में मीडिया का प्रयोग. प्राथमिक शिक्षक , 41(2), p.57–63. http://14.139.250.109:8090/index.php/pp/article/view/4459
सार
मीडिया ने जनसंचार को एक नया आयाम दिया है। लेखक द्वारा माता-पिता और शिक्षकों से बातचीत के आधार पर यह पाया गया कि आर.टी.ई. अधिनियम के विषय में अधिकांश माता-पिता, अर्थात् आम जनता को बहुत कम या कोई जानकारी नहीं है। मीडिया का प्रयोग करके लोगों को आर.टी.ई. के बारे में जागरूक किया जा सकता है। अतः इस दिशा में सभी उपलब्ध मीडिया माध्यमों का उपयोग करने की आवश्यकता है।