खंड 40 No. 2 (2016): प्राथमिक शिक्षक
Articles

विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रारंभिक देखभाल तथा निदान

भारती शर्मा
सहायक प्रोफेसर, शिक्षक शिक्षा एवं अनौपचारिक शिक्षा विभाग, शिक्षा संकाय, जामिया मिल्लिया इस्लामिया

प्रकाशित 2025-06-20

संकेत शब्द

  • बाल्यावस्था,
  • प्रारंभिक चरण,
  • विकासात्मक विलंब

सार

बाल्यावस्था के प्रारंभिक चरणों में ‘प्रारंभिक देखभाल तथा निदान’ से तात्पर्य उन सेवाओं या कार्यक्रमों से है, जिसमें जन्म से 3 वर्ष तक की आयु के शिशु के “विकासात्मक विलंब” या “खतरे” के निराकरण हेतु लक्ष्यों का निर्धारण तथा क्रियान्वयन कर परिणाम प्राप्त करना होता है।

यह विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए अति महत्त्वपूर्ण है।