खंड 40 No. 4 (2016): प्राथमिक शिक्षक
Articles

मिड-डे मील योजना

हरिशचंद्र चौबीसा
सहायक आचार्य, लोकमान्य शिक्षक-प्रशिक्षण महाविद्यालय, उदयपुर
लक्ष्मीनारायण चौबीसा
सहायक आचार्य, ज्योतिबा फुले शिक्षक-प्रशिक्षण महाविद्यालय, उदयपुर

प्रकाशित 2025-06-20

सार

वास्तव में बच्चे इस भावी राष्ट्र के स्वर्णिम और कोमल पुष्प हैं। इन बालक रूपी पुष्पों का समय के साथ प्रभावी तरीके से पोषण आवश्यक है। महात्मा गांधी ने कहा था — “मेरे भारतवासियों, मैं इस दुनिया में रहूँ या न रहूँ, लेकिन राष्ट्र को सुदृढ़ और सशक्त स्वरूप प्रदान करने वाले इन बालकों के सर्वांगीण विकास हेतु और इनके अधिकारों की रक्षा करने का प्रथम दायित्व हमारा है। इन्हें अधिकारों से वंचित करने का अर्थ है इनके सर्वांगीण विकास को अवरुद्ध करना।”