खंड 37 No. 2 (2013): प्राथमिक शिक्षक
Articles

क्यों दूर है बच्चे किताबों से 

लता पाण्डे
एसोसिएट प्रोफेसर, प्रारंभिक शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, नई दिल्ली

प्रकाशित 2025-03-26

संकेत शब्द

  • किताबें,
  • विद्यालय,
  • पुस्तकालय,
  • पुस्तकालय में बाल - कोना

सार

बच्चों में किताबें पढ़ने की नैसर्गिक ललक होती है। लेकिन ना तो हमारे विद्यालय और न ही हमारे पुस्तकालय बच्चों में निहित इस नैसर्गिक ललक को पहचानते हैं और उसे बढ़ावा देने के अवसर देते हैं। बच्चों के लिए पुस्तकालय में बाल - कोना हो तो बच्चे बड़े ही चाव से किताबें पढ़ते हैं। ऐसा ही एक अनुभव यहां दिया जा रहा है -