प्रकाशित 2024-11-27
संकेत शब्द
- सर्व शिक्षा अभियान,
- बालिका शिक्षा
##submission.howToCite##
शारदा कुमारी. (2024). मुनिया से स्कूल इतना दूर क्यों?. प्राथमिक शिक्षक , 34(2), p.8-14. http://14.139.250.109:8090/index.php/pp/article/view/298
सार
सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं, लेकिन यह योजनाएं तभी कारगर हो सकती है, जब इनसे जुड़े अन्य पहलुओं पर भी ध्यान दिया जाए। इस लेख में बालिकाओं की शिक्षा से जुड़े उन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार गया किया गया है, जो मुनिया जैसी हर नन्ही बच्ची को स्कूल से दूर करते हैं।