खंड 42 No. 2 (2018): प्राथमिक शिक्षक
Articles

अध्यापक शिक्षा पर ‘शिक्षा का अधिकार अधिनियम’ का प्रभाव

प्रकाशित 2025-07-30

संकेत शब्द

  • शिक्षा अधिकार,
  • अध्यापक-शिक्षा,
  • राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2009

सार

‘शिक्षा अधिकार’ की सार्वभौम घोषणा के साथ-साथ शिक्षा-जगत में हो रहे परिवर्तन अध्यापक-शिक्षा के संबंध में पुनर्विचार करने की आवश्यकता अनुभव करा रहे हैं, क्योंकि अध्यापक शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2009 की संकल्पना को समचिुत आधार प्रदान करने तथा आधुनिक संदर्भों को आत्मसात करने के लिए यह आवश्यक हो गया है कि हमारे शिक्षक बहुआयामी हों।