Articles
प्रकाशित 2025-06-17
##submission.howToCite##
त्रिपाठी र. प., & मिश्र प.क. (2025). टूटते जीवन मूल्यों में मार्गदर्शन एवं परामर्श की प्रासंगिकता. प्राथमिक शिक्षक , 39(2-3), पृ. 24-28. http://14.139.250.109/index.php/pp/article/view/4264
सार
वर्तमान हालात पर नज़र डालने पर समाज की जो तस्वीर उभर कर सामने आती है, उसमें विरोधाभास है। वह दिग्भ्रमित करती है। सत्य से बिलकुल परे। यह सर्वविदित तथ्य है कि मानव सभ्यता के उषाकाल से लेकर अब तक मानव-विकास की एक सुनहरी गाथा इतिहास के पन्नों में सिमटी पड़ी है जिसे पढ़कर, हम सब अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर सकते हैं। परंतु वर्तमान समय में चरित्रदिक हिंसा, भ्रष्टाचार एवं बेईमानी का तांडव-नृत्य देखकर भयभीत एवं स्तब्ध होना लाज़मी ही है। यह स्थिति अनेक सवालों को जन्म देती है।