खंड 38 No. 3 (2014): प्राथमिक शिक्षक
Articles

इतिहास की कक्षा से - एक अनुभव 

सीमा एस. ओझा
असिस्टेंट प्रोफेसर, सामाजिक एवं मानविकी शिक्षा विभाग, एनसीईआरटी 

प्रकाशित 2025-03-26

संकेत शब्द

  • इतिहास की कक्षा,
  • शैक्षिक अध्ययन,
  • शिक्षाप्रद अनुभव

सार

तीन माह के शैक्षिक अध्ययन की शुरुआत तो तरह-तरह के सवालों और संदेहों से हुई पर जब मैं वास्तव में उस विद्यालय (गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, सिकंदरपुर, गुड़गांव, हरियाणा) पहुंची, जहां मुझे तीन महीने रहने थे तो वहां का अनुभव मेरे लिए एक अत्यंत रोचक और शिक्षाप्रद अनुभव सिद्ध हुआ।