प्रकाशित 2024-11-27
संकेत शब्द
- सतत एवं समग्र मूल्यांकन,
- सी.सी.ई,
- मूल्यांकन
##submission.howToCite##
सूरजमल गर्ग. (2024). आकलन की नई पद्धति : ग्रेडिंग सिस्टम . प्राथमिक शिक्षक , 34(3-4), p.72-75. http://14.139.250.109/index.php/pp/article/view/226
सार
शिक्षण के उपरांत मूल्यांकन ही एक ऐसा उपकरण है जो अधिगम की वैधता को स्थापित करता है। मूल्यांकन के विविध प्रकारों में से एक है सतत एवं समग्र मूल्यांकन (सी.सी.ई)। विद्यार्थियों का लगातार अंतराल पर मूल्यांकन उनकी अधिगम दक्षता एवं प्रतिपुष्टि के लिए बेहद जरूरी है। मूल्यांकन के इसी पहलू पर इस आलेख के द्वारा प्रकाश डाला गया है।